स्किल सेंटर पामगढ़ में संविधान दिवस कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न, युवाओं ने लिया संविधान संरक्षण का संकल्प

पामगढ़, 26 नवम्बर 25। CYDA एवं Youth 4 Change छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में स्किल सेंटर पामगढ़ में संविधान दिवस का गरिमामय आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा Youth 4 Change से जुड़े विभिन्न गांवों के सदस्यों ने उत्साह के साथ भागीदारी सुनिश्चित की।
कार्यक्रम के दौरान संविधान के महत्व, मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों पर चर्चा की गई तथा युवा शक्ति की भूमिका पर विशेष रूप से जोर दिया गया। सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने संविधान मूल्यों के संरक्षण और समाज में जन-जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विभीषण पात्रे (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता), रजनीकांत (दलित अधिकार अभियान), यूनिशा टंडन (अध्यक्ष, यूनिटी जन विकास समिति), पूजा सोनी (सामाजिक कार्यकर्ता एवं ब्यूटीशियन ट्रेनर), विकास खूटे (पंच, भवतरा), रामेश्वर कुर्रे (युवा समन्वयक, CYDA), एवं सोमेश श्रीवास (जिला अध्यक्ष, Youth 4 Change) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों के रूप में आत्मा रत्नाकर, प्रकाश रत्नाकर, प्रियंका खूंटे, खुशबू कुर्रे, यशोदा, आंचल, प्रियांशु, विवेक, लोकेश कुमार निराला, यासिका टंडन एवं विरेन्द्र कुमार रत्नाकर ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम हर्षोल्लास और जागरूकता के साथ सम्पन्न हुआ।




