मेउभाठा में संविधान दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न, बाइक रैली और जागरूकता सभा में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी

पामगढ़, 26 नवंबर 25। ग्राम पंचायत मेऊ के मेउभाठा में आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पामगढ़ एवं मेउभाठा के अनुयायियों द्वारा पुष्पमाला अर्पित कर की गई। इसके पश्चात शिवरीनारायण तक एक भव्य बाइक रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शाम 6 बजे सतनाम भवन प्रांगण, मेउभाठा में कृष्णा रात्रे जागृति मंच पामगढ़ द्वारा संविधान संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संविधान के महत्व, मूल अधिकारों और कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा नागरिकों को जागरूक होने और समाज में संविधान मूल्यों को प्रसारित करने का संदेश दिया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत मेऊ के सरपंच श्री भागवत टंडन उपस्थित रहे। अध्यक्षता जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री नरेंद्र कुर्रे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सतनामी समाज पामगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री विभीषण पात्रे तथा समाज के प्रमुखजन उपस्थित थे।
संविधान दिवस का यह आयोजन मेउभाठा में जनजागरूकता और सामाजिक एकता का प्रतीक बना।




