विविध
BREKING NEWS: पामगढ़ में भीषण हादसा: बस–कार में जोरदार भिड़ंत, बस पलटी… कई यात्री गंभीर घायल

पामगढ़, 28 नवम्बर 25। मुलमुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्यासनगर के पास बिलासपुर–शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर से बस पलट गई, जिससे बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार लोग भी घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही पामगढ़ SDM एवं तहसीलदार भी घटनास्थल पर उपस्थित होकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। आसपास के एंबुलेंस की मदद से घायलों को पामगढ़ अस्पताल एवं अन्य नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासनिक टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।




