
अकलतरा, 04 दिसंबर 2025। Youth Aid Foundation एवं Youth 4 Change छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आज दिनांक 04 दिसंबर 2025 को श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय, बनाहिल (अकलतरा) के प्रांगण में एक दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उद्यमिता शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार एवं नवाचार की दिशा में प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज भारती (ब्रांच मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अकलतरा), श्री सचिन दुबे (CSR हेड, JSW), श्री जे. के. जैन (संस्थापक, श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय) तथा श्रीमती शिखा मैम (प्रधानाचार्य, SRVM) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का प्रतिवेदन श्री रामेश्वर कुर्रे, समन्वयक Youth 4 Change छत्तीसगढ़ द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें युवा उद्यमिता शिखर सम्मेलन की उद्देश्यपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि श्री मनोज भारती ने युवाओं को बैंकों द्वारा उपलब्ध एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन सहित विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी तथा साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
वहीं श्री सचिन दुबे ने CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए उद्योगों की सामाजिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती शिखा मैम ने सम्मेलन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए युवाओं द्वारा कुल 17 बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत किए गए, जिनमें से श्रेष्ठ 6 प्रतिभागियों का चयन फरवरी 2026 में हैदराबाद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के युवा उद्यमिता शिखर सम्मेलन के लिए किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रामेश्वर कुर्रे (छत्तीसगढ़ समन्वयक, CYDA – Youth 4 Change) एवं श्री सोमेश कुमार श्रीवास (जिलाध्यक्ष – Youth 4 Change, जांजगीर-चांपा) के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
यह आयोजन युवाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ।




