तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत – पामगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

जांजगीर-चांपा, 12 दिसम्बर 25। पामगढ़–बिलासपुर–शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए।
सूचना मिलते ही राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाया और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विनोद जांगड़े (34 वर्ष), निवासी ग्राम डूमरपाली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह किसी काम से पामगढ़ की ओर जा रहा था, तभी बीच रास्ते यह भीषण दुर्घटना हो गई।
घटना सुबह 10 बजे की प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह लगभग 10:00 बजे हुआ। ट्रक के तेज रफ्तार में होने के कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बाइक सवार को रौंद दिया।
ट्रक नंबर CG 12 C 1295 हादसे में शामिल ट्रक का नंबर CG 12 C 1295 बताया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाने, गति नियंत्रण के कड़े प्रावधान लागू करने और नियमित पेट्रोलिंग की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।




