
पामगढ़ 09 जनवरी 2026। जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत सद्भावना भवन, पामगढ़ में रोजगार एवं आजीविका ऋण वितरण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
आयोजित आजीविका ऋण मेले में जिला एवं जनपद स्तरीय समस्त विभागों के प्रमुखों द्वारा अपने-अपने विभागों की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी स्वसहायता समूह की महिलाओं (दीदियों) को विस्तारपूर्वक दी गई। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 229 ऋण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके माध्यम से लगभग 8 करोड़ 73 लाख रुपये की ऋण राशि स्वीकृत हुई।
मेले में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, रोजगार मेला, आजीविका ऋण स्टॉल, स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान पात्र हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के हाथों लगभग 3 करोड़ 33 लाख रुपये की ऋण राशि चेक के माध्यम से वितरित की गई।
कार्यक्रम में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा “मेरी कहानी–मेरी जुबानी” के माध्यम से अपनी आजीविका संवर्धन की प्रेरक कहानियां साझा की गईं।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री गुलाब सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पामगढ़ श्री रूपचंद साहू, कृषि समिति सभापति श्री अश्वनी कुमार कुर्रे, सहकारिता एवं उद्योग समिति सभापति श्री रामगिलास खुंटे, जनपद सदस्य श्री राजू राय, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मानेश जांगड़े, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री दीनदयाल साहू, श्री राहुल सिंह, श्री अग्नि सिंह, श्री नरेन्द्र कुमार कुर्रे, लीड बैंक मैनेजर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ श्री मणिशंकर कौशिक, जिला मिशन प्रबंधक (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) श्री उपेन्द्र दुबे, समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेशपुरी गोस्वामी एवं श्रीमती रूपलता बुनकर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री आकाश नारंग, लेखापाल श्री डी.आर. साहू, प्रभारी डी.पी.एम. (एल.एच./एस.एम.आई.बी.) श्री रेशमलाल नामदेव, बी.पी.एम. श्री सुनील बरमैया, क्षेत्रीय समन्वयक श्री इतवार सिंह, सचिव श्री रामखिलावन दिनकर, पी.आर.पी. श्रीमती नेहा नागेश, श्रीमती भूपेश्वरी साहू, श्रीमती अमृता रजक, श्री तुलाराम नागेश, एफ.एल.सी., आर.पी., आर.बी.के., बैंक सखी, स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मणिशंकर कौशिक द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों, अधिकारियों, बैंक प्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।




