
पामगढ़, 12 जनवरी 26। राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) इकाई, विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी युवा जागरूकता के उद्देश्य से “स्वदेशी संकल्प दौड़” एवं रैली का आयोजन किया गया। यह दौड़ विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी भावना, राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं सामाजिक जागरूकता का विकास करना था। दौड़ के दौरान स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए देशहित में संकल्प लेने का संदेश दिया।
दौड़ दल का संचालन अशोक कुमार मिरे (प्राचार्य, विद्या निकेतन उ.मा. विद्यालय पामगढ़), अर्जुन लाल यादव (उप प्राचार्य), वीरेंद्र कुमार खुटे (कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो), नेहा खरे (महिला प्रकोष्ठ, रासेयो), अंकित तिवारी, संजना साहू, सुरेश साहू (सह-कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो), अखिल शुक्ला (विभाग प्रमुख, ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़), सुश्री रुक्मणी बरेठ, ममता ओगे एवं समस्त विद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगी शिक्षकों को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।




