
रायपुर, 13 जनवरी 26। उप मुख्यमंत्री सह लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव रविवार को सारंगढ़ स्थित गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकार कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजक पत्रकारों द्वारा उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जैतखाम की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके पश्चात राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस दौरान शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
कार्यशाला में बिलासपुर–पचपेड़ी प्रेस क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों सहित प्रदेश भर से पहुंचे पत्रकारों को मुमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश प्रताप परिहार, उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा एवं गोविन्द शर्मा ने उप मुख्यमंत्री के समक्ष पत्रकार सुरक्षा कानून को और अधिक सशक्त बनाकर प्रभावी रूप से लागू करने की मांग रखी।
मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों के लिए इस प्रकार की कार्यशालाएं अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि हर पत्रकार को औपचारिक पत्रकारिता पाठ्यक्रम का अवसर नहीं मिल पाता। कार्यशालाएं पत्रकारों को सीखने, समझने और स्वयं को अपडेट करने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता अत्यंत कठिन परिश्रम और जिम्मेदारी का कार्य है। आज़ादी से पहले से ही भारत का लोकतंत्र मजबूत रहा है और चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों को बड़े से बड़े व्यक्ति से सवाल पूछने का अधिकार प्राप्त है। यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबी और ताकत है। सच्ची, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता ही समाज और लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार, गणमान्य नागरिक एवं आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित रहे।




