
रायपुर, 14 जनवरी 26। लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन को नई दिशा देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने प्रदेशभर में 307 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। वरिष्ठ नेताओं से विस्तृत चर्चा और संगठनात्मक समीक्षा के बाद यह आदेश जारी किया गया है।
जारी सूची में कई अनुभवी नेताओं को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं अधिकांश ब्लॉकों में नए और सक्रिय चेहरों को अवसर देकर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का प्रयास किया गया है। इस नियुक्ति को आगामी राजनीतिक रणनीति और संगठन विस्तार की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि नई टीम के गठन से ब्लॉक स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियों में तेजी आएगी तथा कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी। नियुक्ति आदेश के बाद प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन हित में समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई है।
देखें आदेश —




