छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
भिलौनी नदी घाट में अवैध रेत खनन बेखौफ जारी, प्रशासन व पंचायत की चुप्पी पर सवाल

महेंद्र सिंह राय मस्तुरी। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिलौनी स्थित नदी घाट में अवैध रेत खनन खुलेआम जारी है। बिना किसी वैध अनुमति दिन-रात रेत निकाली जा रही है और ट्रैक्टरों से तेज रफ्तार में परिवहन हो रहा है। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और स्कूली बच्चों सहित आम लोगों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार चल रहा है, विरोध करने पर धमकाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन और ग्राम पंचायत की जानकारी के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
अवैध खनन से नदी व पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है और भविष्य में जल संकट की आशंका बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।




