छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

अमृत सरोवर बनेंगे ग्रामीण जागरूकता के केंद्र, वीबी जीरामजी योजना की जानकारी के लिए जांजगीर-चांपा जिले में होंगे ‘सरोवर संवाद’

जांजगीर-चांपा 30 जनवरी 2026/ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु संचालित वीबी जीरामजी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं व्यापक जनजागरूकता के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा जिले में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण विकास में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने हेतु विशेष सूचनात्मक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में जिले के अमृत सरोवर स्थलों का चयन किया गया जा रहा है। जिले में वर्तमान में विकसित किए गए अमृत सरोवर जल संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहे हैं। इन स्थलों पर राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर ध्वजारोहण, स्वच्छता अभियान, योग दिवस सहित विभिन्न जनसहभागिता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ये स्थल सामाजिक समरसता के प्रतीक बनते जा रहे हैं।

राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार आगामी सप्ताह में जिले के समस्त अमृत सरोवर तटों पर वीबी जीरामजी योजना के लाभों से ग्रामीणों को अवगत कराने हेतु ‘सरोवर संवाद’ अथवा चौपाल चर्चा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा द्वारा सभी संबंधित विभागों एवं पंचायतों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से पंचायत राज प्रतिनिधियों, स्थानीय पंजीकृत श्रमिकों एवं ग्रामीणजनों को वीबी जीरामजी योजना की विशेषताओं, पात्रता एवं लाभों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में योजना की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आम नागरिकों की शंकाओं का समाधान भी मौके पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!