क्राईम (अपराध)जांजगीर-चांपा

लंबे समय से फरार लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को सफलता, आरोपियों द्वारा घर में रखे सोना, चांदी एवम 3,0000/ रुपया को लुटा गया था

प्रकरण के 03 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

आरोपी जितेंद्र दास उर्फ लल्ला उम्र 21 साल निवासी डोंगा घाट चांपा जो घटना दिनांक 24.08.21 से फरार था जिसे गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

आरोपी के विरुद्ध धारा 395, 397, 120B IPC के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर चांपा :- योगेश राठौर उम्र 40 साल निवासी देवरहा रात्रि 09.00 बजे ढाबा से खाना खाकर आया, और घर में अकेले था रात्रि करीबन 01.00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोबाईल से फोन कर बीड़ी सिगरेट की मांग किया प्रार्थी दरवाजा खोलकर बाउंड्री में लगे गेट से सिगरेट को बाहर दिया तथा अन्य सामान की मांग किया तो प्रार्थी सामान लेने अपने घर आ रहा था कि दो आदमी दिवाल फांदकर आगन में कूद गये तो प्रार्थी भाग कर घर अंदर गया तथा दरवाजा बंद किया तो आरोपियों द्वारा दरवाजा को धक्का देकर प्रार्थी को गिरा दिया तथा पकड़ कर प्रार्थी के सिर को मारे तथा घर में रखे चांदी एवं सोना के जेवर तथा रकम 30,000/ रू लूटकर ले गये थे, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, दौरान विवेचना के पूर्व में 03 आरोपियों को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है एवं घटना दिनांक से *फरार आरोपी जितेन्द्र दास उर्फ लल्ला महत उम्र 21 वर्ष साकिन डोंगाघाट चांपा थाना चांपा को दिनांक 29.06.2023 को विधिवत् गिर0 किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामकुमार जैन, सउनि लम्बोदर सिंह प्र0आर0 प्रीतम कंवर, मोहन साहू का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News