70 वर्षीय माता-पिता को हिस्सा बंटवारा पैसों की मांग करते हुये डंडा से मारपीट करने वाला आरोपी गि
बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही अपराध कायम होने बाद चंद घंटे में हुई गिरफ्तारी
आरोपी मनहरण पाटले के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 327 भादवि, का जूर्म दर्ज कर आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी रामविलास पिता धनीराम पाटले उम्र 42 वर्ष सा. बछौद थाना बलौदा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटे भाई मनहरण लाल पाटले ने शराब पीकर हमारे माता -पिता को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते घर आये और मुझे जमीन का बटवारा दो एंव शराब पीने के लिये पैसा दो की मांग करते हुये मां बहन की अशलील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एंव डंण्डा से मारपीट कर चोंट पहुचाया कि रिपोर्ट पर उक्त अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर आहत की आयी चोंट का डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
आरोपी मनहरण पाटले उम्र 38 साल सा. बछौद के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को आज दिनांक 04.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, प्र.आर. 136 जगदीष अजय आर. हेमंत साहू ,संतोष रात्रे , श्याम भूषण राठौर का सराहनीय योगदान रहा।