जांजगीर-चांपा

विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन, सायकल प्राप्त कर बालिकाओं के चेहरे खिले

पामगढ़ :- संचालक स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर जिला जांजगीर चाम्पा एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक 05/07/20232 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ के प्रांगण में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय रामकुमार पटेल जी अध्यक्ष शाकभरी बोर्ड छ०म० शासन (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) माननीया इंदु बजारे जी विधायक पामगढ़, पुष्पा पाटले सदस्य बाल संरक्षण आयोग छ0ग0 शासन,  माननीय हरप्रसाद साहू जी सदस्य श्रमिक कल्याण बोर्ड छ०ग० शासन,  दीनदयाल साहू सदस्य जनपद पंचायत, तेरस यादव सरपंच ग्राम पंचायत, हृदय प्रकाश अनंत जी. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पामगढ़, तम्बोली सर, नायब तहसीलदार पामगढ़  विभोर यादव,  जैनेन्द्र सूर्यवंशी पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूवात महात्मागांधी, बाबा साहब अंबेडकर, छत्तीसगढ़ महतारी स्वामी आत्मानंद, मां सरस्वती के छाया चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद राजगीत और कक्षा हवीं की छात्रा कु.रंजना कुर्रे के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया।

कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जे०के० शास्त्री द्वारा शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में गणवेश, पाठ्य पुस्तक मध्यान्ह भोजन, सरस्वती सायकल, छात्रवृत्ति, जवाहर नवोदय विद्यालय, बालिका एन्सेटिव महतारी दुलार योजना, मुख्य मंत्री स्कूल नवाजतन योजना जानकारी दी गई एवं शाला प्रदेश उत्सव के उद्देश्यों के बारे में शाला प्रवेश से कोई भी बच्चा न छुटे का संकल्प कराया गया । तथा नवप्रवेशी बच्चो को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर अतिथियों द्वारा पाठ्य पुस्तक, गणवेश, नोटबुक वितरण किया गया, कक्षा 9वीं की नवप्रवेशी बालिकाओं को सायकल वितरित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पामगढ़ के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को शपथ का वाचन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से माननीय रामकुमार पटेल जी ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर जोर दिया एवं कक्षा के अनुरूप छात्रों में दक्षता प्राप्त करने के लिये सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया। विशिभा अतिथि की आसंदी से इन्दु बजारे विधायक पामगढ़ ने बालिका शिक्षा एवं बच्चों में संस्कार के लिये सभी उपस्थित जनों से निवेदन किया। कार्यक्रम में सावित्री फूले क.उ. मा. वि. पामगढ़ कक्षा 9वी के बालिकाओं को सायकल वितरित किया गया।

संबोधन की कड़ी में  पुष्पा पाटले.  हरप्रसाद साहू ने संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पामगढ़ एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ द्वारा किया गया कार्यक्रम के आयोजन में एबीईओ  जे०आर० सारर्थी, आरके सोनी, सुचिता भोंसले,  पामगढ़ समस्त शैक्षिक समन्वयक विकासखण्ड पामगढ़,  कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन राकेश कुमार सोनी (सहा०वि०ख०शि० अधि०पामगढ़) के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News