ठेला वाले से शराब पीने के लिए पैसा मांगने वाला फरार 01 आरोपी को चौकी नैला पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी विवेक उम्र 19 साल निवासी पुरानी बस्ती नैला
आरोपी के विरूद्ध धारा 294,506,327,34 भादवि. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर प्रकरण के एक आरोपी घटना कारित दिनांक से फरार, जिसकी पतासाजी जारी है
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी दिशांश साहू पिता वकील साहू उम्र 26 वर्ष चौकी नैला ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था की यह अपने ठेला में बैठा था उसी समय नैला निवासी विवेक सूर्यवंशी एवं निखिल गुप्ता दोनों आए और शराब पीने के लिए पैसा की मांग किए शराब पीने के लिए पैसा नहीं है बोलने पर प्रार्थी को दोनों मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियो के खिलाफ अपराध धारा 294, 506, 327, 34, I.P.C. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दोनो आरोपी अपराध घटित कर दिनांक घटना समय से फरार थे, जिसमे से 01 आरोपी विवेक सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष ग्राम पुरानी बस्ती नैला, चौकी नैला को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत दिनांक 06.07.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। तथा *प्रकरण के एक आरोपी घटना कारित दिनांक से फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है
उपरोक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी नैला उप निरी. गजालाल चंद्राकर एवम चौकी नैला स्टाफ सराहनीय योगदान रहा।