उत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेश

SDM ज्योति मौर्य फैमिली कोर्ट में नहीं हुई हाजिर, पति आलोक मौर्य पहुंचे, कही ये बड़ी बात

प्रयागराज :- SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का मामला परिवारिक कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में मंगलवार को प्रयागराज फैमिली कोर्ट मे सुनवाई के दौरान ज्योति मौर्या हाजिर नहीं हुईं. उनके वकील ने हाजिरी माफी की अर्जी कोर्ट में दी, जबकि ज्योति के पति आलोक मौर्य न्यायालय मे हाजिर हुए. 18 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई होगी. वहीं आलोक शुक्ला ने कहा कि वह समौझता के लिए तैयार है।

आलोक मौर्य ने कोर्ट में कहा कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने दिया जाए. आलोक चाहते है कि बेटियां उनके पास रहें. साथ ही मनीष दुबे पर सख्त कार्यवाई की भी आलोक ने मांग की. उनका कहना है कि जो आरोप मनीष पर लगाए गए थे, वो उनमें दोषी पाए गए हैं. आलोक ने कहा, ”मनीष पर सख्त कार्रवाई हो जिससे किसी और का परिवार ने बिखरे.” साथ ही ज्योति मौर्य के लगाए गए आरोपों को आलोक मौर्य ने बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटियों के लिए ज्योति मौर्य से समझौता करने के लिए तैयार हैं. लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।

बता दें कि SDM ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार मौर्य से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्या के बीच संबंधों में दरार आ गई थी. आलोक ने ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया है. ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करा रखा है।

बता दें कि आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या की वर्ष 2010 में शादी हुई थी. बाद में 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्य का चयन हो गया. ज्योति मौर्य ने एसडीएम के पद पर 16वीं रैंक हासिल की थी. ज्योति मौर्य इन दिनों बरेली में चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. जबकि पति आलोक कुमार मौर्य ग्राम पंचायत विभाग में प्रतापगढ़ जिले में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News