रायगढ़

सुसाइड करने बेटे को लेकर ट्रेन के सामने कूदी महिला, तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से 14 साल के बच्चे की मौत

बिलासपुर रायगढ :- न्यायधानी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला अपने मासूम बेटे को लेकर सुसाइड करने ट्रेन (मालगाड़ी) के सामने कूद गई. इस घटना में 6 साल के बच्चे देवांश की मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा. पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. वहीं तमनार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से 14 साल के बच्चे की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, घायल महिला निशा मधुकर ग्राम घुरू-अमेरी की रहने वाली है. वह तिफरा में कपड़े की दुकान चलाती थी. महिला पहले पति को छोड़कर दूसरी शादी की थी।

शव सड़क पर रख ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

वहीं तमनार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 14 वर्षीय राज खड़िया पिता स्व अखय खड़िया निवासी झरना की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर मुआवजे की मांग कर रहे. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. घटना की सूचना पर तमनार थाना प्रभारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक राज खड़िया पिता स्व अखय खड़िया उम्र 14 वर्ष निवासी शारदा मंदिर चैक झरना का रहने वाला है. ग्रामीणों ने बताया कि बालक सड़क पर चल रहा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक को ठोकर मारने वाली गाड़ी तेज रफ्तार में थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News