वंदन अभिनंदन हार्दिक स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत
जैजैपुर :- विधानसभा क्षैत्र के ग्राम बिर्रा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के अगवाई में प्रदेश के मुखिया,गृहमंत्री एव विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत कर हार्दिक अभिनंदन करते स्वागत सत्कार किया गया
गुरुवार को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत जी प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रतध्वज साहू जी का जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हुआ वही ग्राम बिर्रा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के अगवाई में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी का हसौद के प्रसिद्ध पेंडा में तौलकर स्वागत सत्कार किया गया वही अतिथियों को रुद्राक्ष माला एव राज्य की गमछा उपहार स्वरूप भेंट कर स्वागत कर सभी का मिठाई से मुंह मीठा कराया गया भव्य स्वागत के
अवसर चुन्नी लाल साहू, विजय चंद्रा रोहन साहू,चन्द्रदेव राय भविष्य चंद्राकर, बिपिन देवांगन, भागीरथी बघेल, कांशी जायसवाल , अनिल चंद्रा, रामकुमार शास्त्री, सरपंच राजकुमार पटेल, किशोर चंद्रा, कमल पटेल, गीताराम साहू, फूलदास महंत ,मणिलाल कश्यप, संतोष कश्यप , ओम बर्मन, सतीश महेश, दिलीप कौशिक, राजेश मानिकपुरी, सहित सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए।