पामगढ़
पामगढ़ में शिव भक्त युवक ने काटी अपनी जीभ चढ़ाया शिवलिंग में

पामगढ़ :- सावन के दुसरे सप्ताह युवक ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाई, जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद के चंद्रशेखर पटेल पिता स्व. समारु पटेल ने अपने घर के पास ही डुमरिहा तालाब मे शिव मन्दिर शिवलिंग पर पूजा पाठी भक्त ने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग मे चढ़ा दी। बताया जा रहा है
ऐसा ही कुछ दिनों पहले उनके बड़े भईया सुखीराम पटेल भी ने जीभ काट कर शिवiलिंग मे अर्पण किया था सावन महीने के दूसरे सप्ताह दिन सोमवार को (17 जुलाई) को चंदकिशोर पटेल नाम के लड़के ने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग मे चढ़ा दी। बताया जाता है कि पामगढ़ ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पटेल जी की भांजा है