पामगढ़ एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव ने महाविद्यालय में खोला हेल्प डेस्क

जांजगीर चांपा :- प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में एवं महाविद्यालयों मे जुलाई से स्नातक एवं स्नातकोत्तर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है छात्र छात्राओं को ऑनलाइन फॉर्म डालने से लेकर महाविद्यालय में दाखिला लेने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए एनएसयूआई के पामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव ने ब्लॉक मुख्यालय पामगढ़ के डॉ भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय और Govt लक्ष्मणेश्वर पीजी महाविद्यालय खरौद में हेल्प डेस्क की शुरुआत की महाविद्यालय के द्वारा जारी किए गए मेरिट सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए।
उन्हें दाखिला लेने के लिए पूर्ण रूप से मदद किया एवं महाविद्यालय में अनुशासन पूर्वक रहने के लिए प्रेरित किया। हेल्प डेस्क की शुरुआत में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राज सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लिंकन रात्रे, पूर्व जिला संयोजक कर्ण कुमार साहू, आशुतोष पटेल, अविनाश जैसवाल, अमन खमले, सूरज, विष्णु, सम्मिलित हुए।