चुनावी रण में कार्यकर्ताओं को ‘बूस्टरडोज’: कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, बोलीं- संगठन के लिए
रायपुर :- प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जिसको लेकर कुमारी सैलजा ने कहा, आगे भी मिलते रहेंगे. कार्यकर्ता फील्ड में काम कर रहे हैं. अपने-अपने अनुभव से अपनी बात बता रहे हैं. चुनाव के लिए भी और संगठन के लिए मुलाकात जरूरी है. संगठन और चुनाव में और ज्यादा ऊर्जा लेकर जाएं,
इसलिए सब की बात सुनते हैं. दावेदारों ने भी मुलाकात की है।
आगे उन्होंने कहा, सबको मालूम है कि फीडबैक लेते हैं. सब कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं, जिसको भी टिकट मिलेगी सब मेहनत करके उनको जिताते हैं. चुनाव समिति के बाद और समितियां बनेगी. हमारी स्टेट लेवल की कमेटी तो बन गई है. अब हम शीघ्र ही समीक्षा भी शुरू करेंगे और मापदंड तय करेंगे. युवाओं को भी मौका मिलेगा. हमारी पार्टी में हमेशा से नए चेहरे लाते रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ और बाकी नेताओं के साथ दौरे को लेकर कहा, समय ज्यादा देना भी पड़ेगा और पूरी पार्टी सभी लोग अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा फील्ड में ज्यादा सक्रिय होना लाजमी है।
भाजपा ने कहा था कि, कांग्रेस सरकार घबराई हुई है. जिस पर कुमारी सैलजा ने कहा, आज के दिन सत्ता किस की जा रही है।
डर कौन रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने देखा है कर्नाटक, हिमाचल अलग-अलग जगह सत्ता इनके हाथ से चली जा रही है।
घबराए तो यह हैं. हमने तो छत्तीसगढ़ में काम किया है. सारा देश मानता है, सब जानते हैं. यहां पर हमारी सरकार ने काम किया है और अपने काम के दम पर हम वोट मांग रहे हैं. इसलिए कांग्रेस यहां पर पूरी तरह से मजबूत है. हमारा कार्यकर्ता मजबूत है. छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है कि अगला चुनाव कांग्रेस की सरकार बने।
मणिपुर को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा, फर्क तो पड़ रहा है. मणिपुर पर गृह मंत्री को ध्यान देना चाहिए. मणिपुर में आज के दिन आग लगी हुई है. छत्तीसगढ़ में सुख चैन शांति है. हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. यहां पर आकर यह लोग तो भारतीय जनता पार्टी की आदत है जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर किसी न किसी तरह से लोगों के बीच भ्रम पैदा करें।
अच्छा होगा कि, देश को समाज को इकट्ठा करने के लिए मणिपुर में यह काम करें और वहां पर शांति लेकर आएं
दावेदारों की संख्या ज्यादा है इसको लेकर कुमारी सैलजा ने कहा, दावेदार तो बनते ही हैं. जो काम करते हैं, वह दावेदारी रखते हैं. वह उम्मीदवार होते हैं. आने वाले समय में पार्टी इस पर फैसला करती है।