रायपुर

‘कका आपकी सफलता के पीछे किसका हाथ’: CM बघेल ने NSUI को किया संबोधित, बोले- देश की एकता के लिए युवाओं को लड़ना है, प्रेम और भाईचारा के लिए लड़ना है

रायपुर :- सीएम भूपेश बघेल ने एनएसयूआई का “बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के” कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अभियान के तहत NSUI प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में पहली बार के मतदाताओं तक पहुंचेगा. इस कार्यक्रम में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, NSUI के प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक देवेंद्र यादव, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय मौजूद रहे. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा, युवाओं को महापुरुषों की जीवनी पढ़नी चाहिए, उससे आप विचारवान बनेंगे. आप NSUI के सच्चे सिपाही तभी बनेंगे, जब आप महापुरुषों के विचारों को पढ़ेंगे. सिर्फ नारा लगाने से काम नहीं चलता. युवाओं को शिक्षा पर केंद्रित रहना चाहिए. महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए. युवाओं को राजनीति में प्रवेश करना चाहिए. युवाओं को चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को सिर्फ नारे तक सीमित नहीं रहना चाहिए।

आगे सीएम बघेल ने कहा, भारत दुनिया का सबसे नौजवान देश है. 65 फीसदी आबादी युवाओं की है. युवा भारत के लिए स्व. राजीव गांधी ने बड़ा काम किया था. 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार दिया था. राजनीति में युवाओं को अधिक अवसर मिलना चाहिए. युवाओं को अच्छी सरकार चाहिए. युवाओं के लिए अच्छी शिक्षा, अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए

आगे सीएम बघेल ने कहा, युवाओं के बीच स्वामी आत्मानंद स्कूल और कॉलेज की चर्चा है. सरकार अच्छी होती है तो व्यवस्थाएं अच्छी होती है. कांग्रेस भारी बहुमत से जीती तो उसमें युवाओं का बड़ा योगदान रहा. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने युवाओं को भरपूर मौका मिला. देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ के सबसे युवा विधायक हैं।

आगे उन्होंने कहा, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चन्द्रबोष भी राजनीतिक जीवन में युवा थे. चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह ने अंग्रेजों की विरुद्ध लड़ाई, वो युवा थे. आज देश के युवाओं को नफरत के खिलाफ लड़ना है. आज युवाओं को डबल इंजन की सरकार के खिलाफ लड़ना है. आज युवाओं को देश की एकता के लिए लड़ना है. आज युवाओं को प्रेम और भाईचारा के लिए लड़ना है. आज युवाओं को वाट्सएप यूनिवर्सिटी के अफवाह के खिलाफ लड़ना है. आज युवाओं को राहुल गांधी के साथ भारत को जोड़ना है।

धमतरी की छात्रा ने सीएम से पूछा कि, हम सुनते है कि हर सफल पुरुष के पीछे महिला का हाथ होता है तो आपके जीवन मे कौन महिला है. सीएम बघेल ने जवाब देते हुए कहा, मेरी सफलता में आपकी काकी का हाथ है. हमने काम बांटा हुआ है घर के काम में मैं दखल नहीं देता. बाहर के काम मे काकी दखल नहीं देती।

एक छात्र ने पूछा काका आप छात्र नेता रहे हैं कोई यादगार पल हमसे साझा करना चाहेंगे. जिसके जवाब में सीएम ने कहा, मेरी राजनीति युवक कांग्रेस से शुरू हुई है. हम पढ़ाई करते थे, स्कूल में सुविधाओं के लिए हम आंदोलन कर देते थे. एक बार हमने राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगाया था. उस समय दुर्ग जिले के कलेक्टर अजीत जोगी हुआ करते थे।

छात्रा देविका ने पूछा सीएम काका आप 18 घंटा काम करते है इतनी ऊर्जा कहां से आती है. जिसके जवाब में सीएम ने कहा, आप जब छोटे थे तब आप पढ़ाई के लिए जिद करते थे. किताब कॉपी ड्रेस के लिए जिद करती थी. आपकी जिद के लिए पापा मम्मी बेमन से भी बाजार जाकर आपके लिए समान लाते हैं. आप जिद करके जब कुछ मांगती हो तो पापा-मम्मी बाजार से अपने मन से लाकर देते हैं तो आपको खुशी होगी. इसलिए जो भी मन से करोगे कोई भी काम हो तो खुशी से करो तो 18 घंटा मेहनत करने पर भी थकान नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News