जूडो की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित, CM बघेल की घोषणा के बाद लिया निर्णय
रायपुर :- जूडो ने पांच दिन से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को आज CM भूपेश बघेल की घोषणा के बाद स्थगित कर दिया है. जूडो के अध्यक्ष डॉ मनु प्रताप और यूडीएफ के अध्यक्ष डॉ हीरामणि ने बताया, फिलहाल ब्रांड समस्या का समाधान नहीं हुआ है और बॉन्ड में जाने वाले डॉक्टरों की सैलरी का डिफरेंस अब लगभग 20,000 का बढ़ गया. इसे लेकर विभाग और सरकार से चर्चा करेंगे. भरोसा है कि हमारी मांगे सुनी जाएगी, क्योंकि पिछले पांच सालों से कोई समाधान नहीं हुआ था. फिलहाल हड़ताल स्थगन की सूचना डीन को दे दी गई है।
बता दें कि जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि की गई है. इसकी जानकारी CM भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए दी है. ट्वीट में साझा करते हुए CM ने कहा, संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होगी।
पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह
पीसी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह
एमबीबीएस – 12600 से 15900 प्रति माह