जैजैपुर
प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वार चंद्राकर ने सुनी किसानों की समस्या त्वरित हुई कार्यवाही
जैजैपुर :- छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग डॉ चौलेश्वर चंद्राकर को स्थानीय कृषको ने अपनी समस्या सुनाया समस्या को सुनकर त्वरित समाधान हेतु पहल किया विधानसभा जैजैपुर के किसानों ने डॉ.चौलेश्वर को अवगत कराया की सेवा सहकारी समिति जैजैपुर में पुराने स्टॉक में रखे यूरिया खाद को किसानों को वितरण किया जा रहा है
जो पत्थर की तरह जमा हुआ एव फटे पुराने बोरी में है जो मात्रा में भी कमी है एव यूरिया