खरीफ वर्ष 2023 में किसानों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त ( बीज / उर्वरक / कीटनाशक) आदान सामाग्री उपलब्धता हेतु उप संचालक कृषि द्वारा जिले के उर्वरक / कीटनाशक विक्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण
जांजगीर चांपा :- कलेक्टर महोच्या जी के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि जांजगीर पूर्व उर्वरक निरीक्षक विकासखण्ड पामगढ़ के द्वारा जिले को कृषकों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान (बीज/उर्वरक / कीटनाशक) उपलब्ध हो इस हेतु उप संचालक कृषि एवं उर्वरक निरीक्षक विकासखण्ड पामगढ़ के द्वारा विकासखण्ड में दिनांक 08.08.2023 को पामगढ़ में संचालित अनुज्ञप्ति चारी विक्रेताओं के 5 प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया गया।
मेसर्स के यहाँ अनियमितता पाये जाने पर 02 प्रतिष्ठान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसमें विकासखण्ड पामगढ़ के मेसर्स किसान खाद भण्डार के द्वारा अनुज्ञप्ति में स्त्रोत्र प्रमाण पत्र इंद्राज के बिना दवाईयों का भण्डारण अनुज्ञप्ति यथोचित स्थान पर चश्मा नही पाया गया, स्कंध पंजी संधारण नहीं, मूल्य सूची चरपा नहीं प्रदायक संस्था से बिना जी.एस.टी. बिल के सामाग्रीयों का भण्डारण गाया गया। साथ ही नेसर्स गोक्ष कृषि केन्द्र भयो एवं किसान मितान कृषि योन्द्र प्रागगढ़ के द्वारा भी अनुमति में स्त्रोत्र प्रमाण पत्र इंद्राज नहीं किये जाने पर कीटनाशक अधिनियम 1508 एवं नियम 1971 की धारा 19 के प्रावधानों के तरह संचलित संस्थाओं को कारण बाताओं नोटिस जारी किया गया।