जांजगीर-चांपापामगढ़
पामगढ़ जनपद के पंचायतों में अगर 15 वित्त की जाँच नहीं होगा तो 1 मई से आमरण अनशन – राजकुमार पटेल

पामगढ़ :- जनपद पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने जिला पंचायत सीईओ को लेटर के माध्यम से अवगत कराया कि पामगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों मे 15 वित्त की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है जिस पर शिकायत के बाद भी अभी तक जिला पंचायत सीईओ के द्वारा किसी प्रकार का एक्शन नही लेना मतलब सरपंच सचिव से ले कर अधिकारिय भी इस भ्रस्टाचार में शामिल होने की आशंका जताया जा रही। अगर 30 अप्रेल तक जांच नही होगा तो 1 मई से आमरण अनशन में बैठने की बात कही जा रही है। श्री पटेल ने अपने पत्र में बताया कि संदर्भित पत्र के माध्यम से वर्ष 2020-21 2021-22 एवं 2022-23 में 15वें वित्त आयोग राशि (ग्राम पंचायत स्तर) जीपीडीपी तैयार किया गया है, जिस कार्यों की बिना प्राक्कलन एवं बिना मूल्यांकन, सत्यापन के राशि आहरण किया गया है, जिसकी जांच कर दोषी पंचायतों को उचित कार्यवाही करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ को लेख किया गया है। परन्तु उक्त पत्र पर दिनांक 03.04.2023 तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा (छ.ग.) को दिनांक 03.04.2023 को कार्यवाही हेतु पत्र क्रमांक / 143 लेख किया गया, लेकिन आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया।

अतः उक्त पत्र पर 07 दिवस के अंदर दिनांक 30.04.2023 तक जांच कराकर दोषी पंचायत को उचित कार्यवाही नहीं होने पर दिनांक 01.05.2023 को आमरण अनशन करूगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।