पामगढ़

पामगढ़ में एल बी संवर्ग के शिक्षक वेतन विसंगति दूर कर नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

पामगढ़ :- सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले अपनी मांग नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने तथा 20 वर्ष के सेवा में पूर्ण पेंशन को लेकर अजय कुमार मधुकर ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़ के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन हड़ताल के दूसरे दिन मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ को रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया ।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के एल बी संवर्ग के समस्त शिक्षक अपनी मांगो को लेकर विगत 4 वर्षों से प्रदेश के अधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों, विधायक ,मंत्री, मुख्यमंत्री आदि को धरना प्रदर्शन रैली ज्ञापन आदि के माध्यम से अवगत कराते आ रहें हैं । लेकिन उनकी मांगों पर अभी तक विचार नहीं किया गया है जिससे एल बी संवर्ग के सारे शिक्षक में भारी आक्रोश है।

जिससे लेकर पामगढ़ के सारे शिक्षक तहसील कार्यालय के पास धरना में बैठे हुए हैं हड़ताल के दूसरे दिन आज भारी संख्या में शिक्षक अजय कुमार मधुकर ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़, विनोद भारती, सुरेश सिंह गोंड़, दादूराम बघेल राजेन्द्र कुमार कश्यप, महावीर टंडन जोइधाराम ताम्र कर, गोवर्धन प्रसाद साहू ,महावीर प्रसाद यादव, छोटेलाल बंजारे, जगदीश प्रसाद महिपाल, कुंवर प्रसाद सिन्हा, दिनेश दिनकर, भीम प्रसाद अंचल, जय सिंह राज, जयपाल अनंत, हरदास मानिकपुरी, निर्मला मानिकपुरी, धनंजय यादव, शम्भू प्रसाद साहू, गौरी सिदार, बसंती मरकाम,निलिमा सिंह, गंगोत्री कश्यप, पुष्पलता कृष्णा, कृष्ण कुमार साहू, कृष्ण कुमार राठौर, बसंत कुमार साहू, दुर्गा साहू, रामबाई खाण्डे, अजय कुमार दिवाकर, सबिता पटेल, सुरेन्द्र कुमार वैष्णव, कौशल प्रसाद अनंत, जगत राम चौहान, प्रहलाद कुमार टंडन, अशोक सिंह ठाकुर, पुष्पराज दिवाकर ,अनिता सूर्यवंशी,अनिता सुमन, पूनीबाई काठले,विभा खरे, महेन्द्र कुमार दिव्य, सरिता मार्बल, उमा टेकाम, शांति देवी जांगड़े, पुष्पा बारंगे, दिलीप तिवारी, संजय महिपाल, जगन्नाथ प्रसाद कश्यप, जितेन्द्र कुमार देवांगन, कृष्ण कुमार साहू, धनंजय सिंह मरकाम, विजय कुमार बंजारे, धनसहाय लहरे, योगेश्वर साहू, धर्मेन्द्र तिवारी, ललिता देवांगन आदि बहुत से शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!