जांजगीर-चांपा
जिले में 9 उपनिरीक्षको का तबादला, पामगढ़ समेत तीन थाना प्रभारी बदले गए, जाने पामगढ़ के नए थाना प्रभारी का नाम, देखिये सूची

जांजगीर जिले :- पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने 9 उप निरीक्षकों का तबादला किया है जिसमें से तीन उप निरीक्षकों को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी को थाना प्रभारी पामगढ़, उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह को थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरीक्षक मनोहर लाल सिंहा को थाना प्रभारी बलौदा और उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी को पुलिस सहायता केंद्र राहौद का प्रभारी बनाया गया है।