अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरूद्ध श्री यदुमणि SDOP चांपा के नेतृत्व में टीम के द्वारा किया 02 आरोपी गिरफ्तार

(01) कमलेश टण्डन उम्र 30 साल निवासी नक्टीडीह थाना बिर्रा
(02) चित्रकांत भारद्वाज उम्र 32 साल निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण
आरोपियों के कब्जे से बरामद शराब 135 लीटर कच्ची महुआ शराब
रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम खरौद नहर के आस पास में लवारिस हालात में लगभग 30 क्वींटल महुआ लहान मिलने पर टीम द्वारा नष्ट किया गया है
आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
जांजगीर चांपा :- थाना बिर्रा, शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्रामों में अवैध रूप से शराब बिक्री किया जाता है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया पाया गया कि थाना शिवरीनरायण क्षेत्र के ग्राम खरौद में आरोपी (01) चित्रकांत भारद्वाज के कब्जे से 110 लीटर कच्ची महुआ शराब (02) थाना बिर्रा के ग्राम नक्टीडीह निवासी आरोपी कमलेश टंडन के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से आरोपी कमलेश टंडन के विरूद्ध थाना बिर्रा में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी चित्रकांत भारद्वाज के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 17.08.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही श्री यदुमणी सिदार SDOP चाम्पा, निरी0 गणेश सिंह राजपूत, सउनि बेलसज्जर लकड़ा, सियाराम यादव, हीरालाल एक्का, प्रआर संतोष पाण्डेय, आरक्षक कमलनाथ सिदार, नंद कुमार दर्वेश महिला आरक्षक लक्ष्मी रात्रे, पूर्णिमा राज का सराहनीय योगदान रहा।