पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्र,38 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से सरोज सारथी ने किया दावेदारी
पामगढ़ :- विधानसभा चुनाव पामगढ़ को लेकर विधानसभा प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए शिवरीनारायण नगर से सरोज सारथी ने अपने दल बल के साथ पामगढ़ रेस्टहाउस में उपस्थित होकर पामगढ़ ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवल सिंह ठाकुर को अपना आवेदन फार्म है सरोज सारथी के साथ मे पामगढ़ विधानसभा के कई वरिष्ट दिग्गज नेता आवेदन फार्म सौपने के समय उनके समर्थन में साथ खड़े नजर आए और उन सभी का कहना है कोंग्रेस पार्टी को अगर पामगढ़ विधानसभा की सीट को जितना है जिसके लिए सरोज सारथी से अच्छा दूसरा कोई नही हो सकता क्योंकि की सरोज सारथी कोंग्रेस पार्टी में काफी लंबे समय से निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं इस लिए उन्हें पार्टी ने आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक जैसे प्रदेश इस्तर की जवाबदारी उन्हें दे रखा है और सरोज उन पदों की गरिमा बखूबी निभा रहे हैं सरोज सारथी अपने सारथी अपने पूरे सारथी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और पूरे सारथी समाज का भी कहना है कि अगर पामगढ़ विधानसभा से सरोज की टिकट मिलता है तो छत्तीसगढ़ के पूरे सारथी समाज का वोट कोंग्रेस पार्टी को जाएगा और भूपेश बघेल को दुबारा मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहेंगे इस अवसर पर शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पार्षद मनोज तिवारी , उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,पार्षद, शिव सोनी,निरंजन कश्यप, रेवती रमण केशरवानी, एल्डर मेन रामचरण कर्ष,राजेश शर्मा , लाडलिमोहन शर्मा,नरोत्तम केशरवानी,सत्येंद्र मनी वैष्णव,बृजेस केशरवानी,मुन्नावर खान,अनवर खान,लक्ष्मी आदित्य,विजय सार्थी,लष्मण चौहान,