पामगढ़

बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन बैठेगी आमरण अनशन पर, छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार जनहित मुद्दो और बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर एक नारी बैठ रही है आमरण अनशन पर उनके समर्थक एकजुट होकर भारी संख्या देगी समर्थन।

पामगढ़ :- जनहित के मुद्दो में सबसे आगे रहने वाली गरीबों के मसीहा नाम से चर्चित बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन 23 अगस्त को काला साड़ी पहन कर प्रशासन के खिलाफ बैठेगी आमरण अनशन में, जहा पामगढ़ और रहोद शराब भट्टी को स्कूल परिसर छेत्र से दूर स्थानांतरण को लेकर बीजेपी नेत्री मंजूलता ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय और एस.पी. कार्यालय सहित संबंधित अधिकारी को मामले की जानकारी देते हुए मामले में 15 दिनों के अल्टीमेटम के साथ लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए जल्द से जल्द स्कूल परिसर छेत्र से दूर शराब भट्टी को स्थान्तर की मांग की थी, 15 दिन बीत जाने को हैं मामले में संबंधित आधिकारी ने कोई अमल नहीं किया है, तो बच्चों के भविष्य को देखते हुए बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन पामगढ़ के अंबेडकर चौक में आमरण अनशन के लिए बैठ रही है।

आपको बता दे की पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पामगढ़ विद्यालय और नगर पंचायत रहोद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है, जहा विद्यालय के 100 मीटर दूरी में ही देशी-विदेशी शराब दुकान खोल दिया गया है, जिसके चलते दिनभर स्कूल परिसर छेत्र में शराबियो का जमावड़ा बना रहता है और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चें अपने आपको असुरक्षित महसूस करते, कई बार स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ रास्ते में आते-जाते समय शरीबियो द्वारा गंदे-गंदे कॉमेंट करने के साथ गली-गलौच भी किया जाता है जिससे की स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां काफी डरे रहते है और अपने आपको असुरक्षित महसूस करते है जिससे की उनका पढ़ाई भी प्रभावित हो रहा है।

ये नहीं है की मामले में संबधित अधिकारी को अवगत नही था मामले में बच्चों और स्कूल के शिक्षकों द्वारा विभागीय और संबंधित अधिकारियो को कई बार अवगत कराया जा चूका है साथ ही साथ मीडिया में प्रकाशन के बाद भी आधिकारी मुख दर्शक बने बैठे है और मामले में अब तक किसी भी प्रकार का अमल भी नहीं किया गया।

जहा चुनाव के समय बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की बात करने के साथ अच्छे शिक्षा के दावे कर वोट बटोरने वाले नेता, मंत्री और क्षेत्रिय विधायक मामले में ध्यान नही दिए, इससे साफ तौर से अंदाजा भी लगाया जा सकता है अच्छी शिक्षा के दावे करने वाली सरकार और विधायक किस कदर से बच्चो के भविष्य पर ध्यान दे रही है ये स्पष्ट हो जाता है।

तो वही दूसरी तरफ हम बात करे गरीबों के मसीहा बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन को इस मामले की जानकारी हुई तो तुरंत विद्यालय पहुंचकर बच्चो और शिक्षकों से मिले जहा स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों ने मंजूलता टंडन को अपनी आप बीती सुनाई, तो इस मामले में तत्काल अमल करते हुए बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन ने 15 दिनों के अल्टीमेटम के साथ संबंधित अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए देशी-अंग्रेजी शराब भट्ठी को विद्यालय परिसर से दूर स्थानांतरण करने की मांग की थी, मामले में किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होने पर बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन 23 अगस्त को पामगढ़ अंबेडकर चौक में आमरण अनशन पर बैठेगी।

तो वही आपको बता दे कि हमेशा से ही जनहित के मुद्दो को लेकर पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खबरों की सुर्खियों में छाए बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन को पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफ़ी लोकप्रियता मिला रही है, हमेशा से ही मंजूलता टंडन जमीनी स्तर पर जाकर जनताओ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है और उनकी समस्यको को सुनकर निराकरण करती है, जिसके चलते पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मंजूलता टंडन को आम जनता काफी पसन्द करते है और आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एकजूट होकर समर्थन भी दे रहे है।

ऐसा नहीं है की बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन किसी परिचय के मोहताज है, अपने नेक कार्यों के चलते आज पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महीला, युवा, बुजुर्ग से लेकर छोटे-छोटे मासूम बच्चों के मुख में उनका नाम रहता है, जहा बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन का नाम आता है वहा लोगो का काफिला सुरु हो जाता है।

तो वही पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के साथ शराब कोचियों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर जनता की आवाज़ बनकर कई बार शराब माफियाओं पर कार्यवाही करवाई है, साथ ही साथ गांव-गांव में महिला सुरक्षित रहे, इसको लेकर महीला कमांडो का गठन भी किया गया है, कई ऐसे गरीब निर्धन लोग है जिनके बच्चो का इलाज कवाए है, सड़क पर गंभीर घायल महीला को अपने कार में बैठाकर इलाज के लिए हॉस्पिटल लेजाकर ईलाज करवाई है, ऐसे कई नेक कार्य है मंजूलता टंडन के जिनसे जनता काफी प्रभावित है, जिसके चलते पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनता भारी संख्या में बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन को समर्थन दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!