रायपुर

कांग्रेस की योजना और रणनीति समिति की बैठक खत्म, मंत्री ताम्रध्वज ने कहा- छत्तीसगढ़ में फिर से बन रही सरकार

रायपुर :- राजीव भवन में चल रही कांग्रेस की योजना और रणनीति समिति की बैठक खत्म हो गई है. गृहमंत्री ताम्रधज साहू की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर यह समिति बनाई गई है. आज समिति की पहली बैठक हुई है. समिति में 18 सदस्य हैं. जिसमें मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री जय सिंह अग्रवाल, धनेन्द्र साहू समेत 14 सदस्य बैठक में शामिल हुए

गृहमंत्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है. ये बात BJP को भी पता है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र में BJP ने रिटायर्ड IAS, IPS को जिम्मेदारी दी है. फिर छत्तीसगढ़ में ही क्यों नजर गड़ी होती है. बता दें BJP ने प्रदेश के DGP सहित तमाम IAS, IPS जिनको संविदा नियुक्ति दी गई है, उनको हटाने की मांग कर चुनाव कराने की मांग की गई है

उन्होंने बताया कि लंबी बैठक हुई है. चुनाव को लेकर हर बार की तरह रणनीति बनाई गई है. किस रणनीति के साथ हमें चुनाव में उतरना है इस पर चर्चा हुई है. हमारे विभिन्न संगठन हैं, चुनाव में उसकी क्या ज़िम्मेदारी रहेगी, उनकी सक्रियता कितनी है, इनकमबेंसी को लेकर क्या स्थिति है, सरकार के कार्य, सरकार की योजनाएं इन सब पर चर्चा हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News