रायपुर

छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई, आंदोलनरत करीब 1500 स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया निलंबित

रायपुर :- छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. आंदोलनरत लगभग 1500 स्वास्थ्यकर्मियों (health workers) को निलंबित कर दिया गया है. ये कार्रवाई एस्मा के हवाला देते हुए की गई है. जिसमें संभागीय संयुक्त संचालक, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी और कई जिलों में कलेक्टरों ने कार्रवाई की है. इस बड़ी कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है

अलग-अलग जिलों में की गई स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, उत्तर बस्तर कांकेर से 568, जगदलपुर से 296, दुर्ग जिले से 205 स्वास्थ्य कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. दुर्ग और रायपुर संभाग से 72 स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित किया गया है. कबीरधाम से दो स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित किया गया है

बता दें कि पांच सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. स्वास्थ्यकर्मी नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में पिछले 13 दिन से राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. जिसमें दस अलग-अलग संगठन के 40 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल का बहिष्कार किया है

देखिये कार्रवाई की लिस्ट-

निलंबन-आदेश-01_09_2023-2 DocScanner-1-Sept-2023-5-26-pm-1 Order-568-बर्खास्त-1-Sep-2023-2 img09012023_0005 Document-306

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News