क्राईम (अपराध)जांजगीर-चांपा

चोरी की 5 मिट्रीक टन लोहे के पाईप के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही

किमती 10,00000 (दस लाख) रू

आरोपी

01.ओमप्रकाश साहू उम्र 26 वर्ष निवासी झलमला थाना सीपत, 02.कादिर खान उम्र 42 वर्ष निवासी झलमला थाना सीपत, 03. दुजराम कैवर्त्य निवासी मचखंडा थाना सीपत जिला बिलासपुर

चोरी में प्रयुक्त वाहन स्वराज माजदा कमांक सीजी-10 डब्ल्यु 3319 एवं गैंस कटर मशीन व गैस सिलेण्डर आरोपीयों से किया गया जप्त

 आरोपी के विरूद्ध धारा 379,34 भादवि के तहत् गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल

जांजगीर चांपा :- प्रार्थी नीरज सिंह बीका उम्र 40 वर्ष निवासी चांदगोठी तहसील राजगढ थाना हमीरवास जिला चुरू (राजस्थान) हा0मु0 जीआर इन्फ्रा लिमिटेड बलौदा दिनांक 30.08.2023 को थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.08.2023 को सुबह करीब 08ः00 बजे साईड इंजीनियर गंगा सिंह के साथ साईड देखने *निर्माधीन रोड के पास पहूंचे, की ग्राम कोरबी के पास हाईवे रोड किनारे रखे पाईप वजन 5.00 से 5.50 मैट्रीक टन किमती 10,00000 (दसएल लाख) रू का नही था जिसे आस पास पता तलाश किया कही पता नही चला जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है* कि प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 312/23 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना दौरान आज दिनांक 03.09.2023 को जरिये मुखबिर से बलौदा पुलिस को सूचना मिला की ग्राम चारपारा बलौदा में निर्माणाधीन भारत माला रोड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति रोड के आसपास घूम रहे है सूचना पर बलौदा पुलिस स्टाफ के मौके पर जाकर तीन व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूमते मिले जिनसे पुछताछ करने पर पुछताछ के दौरान ग्राम कोरबी के पास निर्माणाधीन भारतमाला रोड के पास रखे लोहे के पाईप को दिनांक 29-30.08.2023 के मध्य रात्रि में गैंस कटर की सहायता से काटकर 28 नग लोहे के टुकडे वजनी करीबन 5 टन किमती 10,00000(दस लाख) रू को चोरी कर ओमप्रकाश साहू निवासी सीपत बिलासपुर वाले के स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी-10 डब्ल्यु 3319 में भरकर सीपत ले जाना बताये जिसे मुताबिक गवाहों के समक्ष 28 नग लोहे का पाईप का टुकडा घटना में प्रयुक्त वाहन स्वराज माजदा क्रमांक सीजी-10 डब्ल्यु 3319 लोहे को काटने में प्रयुक्त गैस कटर तथा गैंस सिलेण्डर टंकी को जुमला किमती 17,00000 (सत्रह लाख) रू को जप्त किया गया।

आरोपीयों का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने तथा आरोपीयों द्वारा जूर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी ओमप्रकाश साहू उम्र 26 वर्ष निवासी झलमला, कादिर खान उम्र 42 वर्ष सा. झलमला, दुजराम कैवर्त्य निवासी मचखंडा थाना सीपत जिला बिलासपुर को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, केदार साहू एवं आर0 संतोष रात्रे, श्याम राठौर, हेमंत साहू, संदीप सोनत, लखेश विश्वकर्मा, योगेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News