वर्तमान महिला विधायक बसपा, कांग्रेस, जोगी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को “मंजुलता टंडन भाजपा नेत्री” ही दे सकती है टक्कर

पामगढ़ :- पामगढ़ विधानसभा में कांग्रेसियों की दर्जनों भर से अधिक दावेदार है इधर एक तरफ वर्तमान में देखा जाये तो पामगढ़ विधानसभा में महिला विधयाक बसपा से इंदु बंजारे है और फिर से इंदु बंजारे को ही पामगढ़ विधानसभा से बसपा ने टिकट दे दिया गया है राजनीतिक दृष्टिकोण के मुताबिक भाजपा को पामगढ़ से ऐसे प्रत्याशी की तलास है जो महिला प्रत्याशी इंदु बंजारे को टक्कर दे सके।
आम जनता चाहती है कि भाजपा मे भी शिक्षित, मिलनसार, मृदुभाषी महिला प्रत्याशी हो ऐसे मे देखा जाये तो मंजूलता टंडन एक शिक्षित मिलनसार और जुझारू नेत्री है जो पंद्रह साल से लगातार जनता के बिच जमीनी स्तर से जुड़ी हुई है, पूरे क्षेत्र में लगातार मंजुलाता टंडन की सक्रियता दिख रही है हाल ही मे 350 महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश दिलाई है। साथ ही कामता, बोरदा, मिस्दा, कुरियारी, तुलसी और सलखन गांव से अवैध शराब और शराब बंदी को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन एवं थाना का घेराव कर हजारों महिलाओ को न्याय दिलाने का काम भी की है वहि आपको बताते चलें कि रोड एक्सीडेंट से कराहती पीड़ित एक महिला को मौके पर से स्वयं की गाड़ी में हॉस्पिटल ले जाकर भरती कराई थी और हाल ही में एक बच्चे का भी इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की थी और सबसे बड़ी बात यह कि जो सर्व समाज के लिए गर्व की बात है की स्कूली बच्चों की भविष्य को देखते हुए और आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए स्कूल मार्ग जो (स्कूल के पास ) पामगढ़ एवं राहौद के देशी एवं अंग्रेजी शराब भट्टी को हटाने ( स्थान्तरण) के लिए आमरण अनशन भी की थी जो तीन दिनों के बाद में जिलाधीश के लिखित आश्वासन के बाद ही आमरण अनशन सफलता पूर्वक ख़तम की गई।
जिससे सर्व समाज मंजूलता टंडन को बधाई देते हूए अपना ही बेटी मानते हुए, मंजुलता टंडन को ही भारतीय जनता पार्टी के नए चेहरे के रूप में देखना चाह रहे है, साथ ही इस बात को भी जनता स्वीकार कर रहे है की मंजुलता टंडन ने अबतक आम जनता के हित में अपने सारे दायित्वों का निर्वहन करते आई है और उनका विश्वास है की आगे भी जरूर करेगी ऐसा क्षेत्र के लोगों का मानना है, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव में चाहे सुख हो या दुख सभी छोटे बड़े कार्यों में पहुँचते आई है इसलिए पामगढ़ विधानसभा में मंजुलता टंडन ही आम जनता की मांग है।