नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का किया गया स्वागत

जांजगीर चांपा :- जिला संघ स्काउट/ गाइड की तरफ से आदरणीया जिला शिक्षा अधिकारी महोदया भारती वर्मा मैम जी का स्काउटिंग परंपरा अनुसार जिला संगठन आयुक्त गाइड सुमन लता यादव के द्वारा स्कार्फ लगा कर स्वागत एवम जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोहन कौशिक द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ सौजन्य भेंट किया गया। जिले में स्काउट/गाइड के कार्यो पर चर्चा की गई।व स्काउटिंग को सुचारू रूप से चलाने की बात डी ई ओ मैडम के द्वारा कही गई।साथ ही दल संचालन,पंजीयन,आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवम सभी स्कूलों में स्काउटिंग प्रारम्भ करने की बात कही गई।स्काउटिंग विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप की तरह होता है।इसलिए सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए स्काउटिंग संचालित करने हेतु शिक्षकों के बेसिक प्रशिक्षण के आयोजन पर भी चर्चा की गई।
जिला संगठन आयुक्त ने कहा हमें आशा है कि जिला शिक्षा अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन एवम संरक्षण में जांजगीर जिला में स्काउटिंग आगे बढ़ेगा एवम अपने विशिष्ट उद्देश्य को प्राप्त करेगा। स्वागत में जिलासह सचिव अनिल सिदार भी उपस्थित रहे।