क्राईम (अपराध)जांजगीर-चांपा

चोरी के 06 मामलों के आरोपी गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

नाम आरोपी

विशु लहरे उर्फ ढोलू लहरे उम्र 22 वर्ष निवासी रिया शॉपिंग सेंटर के पीछे ससहा रोड पामगढ़ थाना पामगढ़

आरोपी को सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस को पकड़ने मिली सफलता

आरोपी के कब्जे से बरामद

1 एक विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 8000रु 2 एक टाइटन घड़ी कीमती 2000 रू 3 एक नग सिलींग पंखा कीमती 1500 रू. 4 नगदी रकम कुल 23075 रु. 5 घटना में प्रयुक्त 02 नग लोहे का राड, 01 नग लोहे का हथौड़ी 01 नग बड़ा पेचकस

आरोपी को थाना पामगढ़ 06 अलग-अलग अपराधों में धारा 457, 380, 511, 427 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

जांजगीर चांपा :- थाना पामगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी को रोकने हेतु सायबर सेल स्टाफ जांजगीर से मदद लेकर *बैंक परिसर में लगे सी. सीटी.व्ही फुटेज का अवलोकन किया गया* एक व्यक्ति का हुलिया ग्राम ससहा रोड पामगढ़ निवासी *विशु लहरे उर्फ ढोलू से मिलने से उनको हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दारू गांजा पीने का व मंहगे मोबाईल खरीदने का शौक होने से अपना शौक पूरा करने के लिये करीब 02-03 माह पूर्व से पामगढ़ में रात्रि में घुम-घूम कर लगातार चोरी करना स्वीकार किया* जो आरोपी के कब्जे से एक विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 8000 रू., एक टाईटन घड़ी कीमती 2000 रू. एक नग सिलींग पंखा कीमती 1500 रू., नगदी रकम कुल 23075 रू. जुमला कीमती 34575 रू. एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग लोहे का राड, 01 नग लोहे का हथौड़ी 01 नग बड़ा पेचकस को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। आरोपी द्वारा नगदी चोरी किए रकम में से पैसा को खा पीकर खर्चा करना तथा नगदी 23075/रुपया बरामद कराया गया है।

प्रार्थी सोनू झा उम्र 35 वर्ष हा. मु. अम्बेडकर नगर पामगढ़ ने दिनांक 18.08.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 16-17.09.2023 रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के नियत से छ.ग. ग्रामीण बैंक शाखा पामगढ के चैनल गेट के ताला को तोड़ कर बैंक परिसर अंदर घुसर कर सटर के ताला को तोड़ने का प्रयास किया गया था कि रिपोर्ट पर थाना पामगढ में दिनांक 18.09.2023 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 391 / 2023 धारा 457, 511 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रार्थी दिलेश्वर प्रसाद साहू उम्र 42 वर्ष साकिन पकरिया थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 17. 09.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.09.2023 के 20.30 बजे से दिनांक 17.09.2023 के 11.00 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सामने प्रार्थी का दुकान के काउंटर में रखे नगदी रकम 30,000/- रू. को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 388 / 2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रार्थी आशीष कुमार जैन उम्र 52 वर्ष साकिन अकलतरा का दिनांक 01.09.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि बहोरिक चौक के पास इंडिया नम्बर 01 का एटीएम है जिसमें दिनांक 31.08.2023 से 01.09.2023 के मध्य बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एटीएम का दरवाजा एवं सटर मशीन, सीसी टीवी कैमरा को तोड़फोड़ कर दिया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 368/2023 धारा 457, 380, 511, 427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

प्रार्थी ओमप्रकाश यादव उम्र 38 वर्ष साकिन तहसील कार्यालय पामगढ़ द्वारा दिनांक 29.08.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28- 29.08.2023 के मध्य बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के नियत से तहसील कार्यालय पामगढ़ के चैनल गेट के तौला को तोड़ कर तहसील कार्यालय अंदर प्रवेश कर तहसील कार्यालय के आजू बाजू में लगे ऑफिस के ताला को तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 360 / 2023 धारा 457, 427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

प्रार्थी प्रहलाद साहू उम्र 42 वर्ष साकिन पामगढ का दिनांक 23.07.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.07.2023 के रात्रि 20.00 बजे दिनांक 22.07.2023 के सुबह 09.00 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके दुकान के सटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर घुसकर दुकान में रखे 3000/- रू. नगदी रकम व 06 नग सिलिंग फेन, कुलर फैन, मोटर, इलेक्ट्रानिक पाट्स को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 318/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी दीपक कुमार रिक्षारिया उम्र 48 वर्ष साकिन तहसील के पीछे पामगढ़ थाना पामगढ द्वारा दिनांक 20.07.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.07.2023 के 20.10 बजे से दिनांक 20.07.2023 के सुबह 06.00 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साई मंदिर पामगढ़ के दान पेटी में रखे चिल्हर नगदी रकम 5000/- रू. को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 311/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपी विशु लहरे उर्फ ढोलू लहरे उम्र 22 वर्ष निवासी रिया शॉपिंग सेंटर के पीछे ससहा रोड पामगढ़ थाना पामगढ़ को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए जाने से दिनांक 19.09.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, उप निरी. पारस पटेल, स. उ.नि. सुनील टैगोर, रामदुलार साहू, नीलमणी कुसुम, प्र.आर. संतोष पाण्डेय, राजकुमार चंद्रा, बलबीर, आर श्याम सरोज ओग्रे, टिकेश्वर राठौर, भुनेश्वर साहू, अनुज खरे एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News