मुंगेली
आकाशीय बिजली का कहर… ताबड़तोड़ बारिश में सायकल चला रहे युवक की मौत, इलाके में छाया मातम
मुंगेली :- जिले में तेज बारिश में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। युवक 10वीं कक्षा का छात्र है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लोरमी क्षेत्र में अच्चानक तेज बारिश हो रही थी। कोतरी निवासी विवेक उम्र 16 वर्ष बरसात में ही सायकल से अपने घर जा रहा था। (Weather Alert) तभी, अचानक आकाशीय बिजली गिरी और युवक चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने विवेक को शिशु अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे म्रृत घोषित कर दिया। (cg Weather Alert)पुलिस ने मामले की विवेचना कर शव परिजनों को सौंप दिया है।