पामगढ़
कल परिवर्तन यात्रा में पामगढ़ भाजपा नेत्री मंजूलता टण्डन के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाये करेगी भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश
पामगढ़ :- पामगढ़ विधानसभा के कई गांव की महिलाएं कल चण्डीपारा में परिवर्तन यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में भाजपा नेत्री मंजुलता टंडन के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया जायेगा जिसके बाद क्षेत्र में भाजपा और मजबूत स्थिती में पहुँचेगी भाजपा प्रवेश महिलाये ग्राम रिंगनी, बेल्हा, राहोद, कोसला के महिलाये होंगे प्रवेश, मंजुलता टण्डन ने बताया कि कल केंद्रीय मंत्री के समक्ष सभी महिलाओं को गले मे भगवा गमछा डाल कर प्रवेश करवाया जायेगा।