छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 27 सितंबर को रायपुर में
रायपुर :- कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चरण दास महंत, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष करेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ विधायक रायपुर सत्यनारायण शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र तिवारी अध्यक्ष, खादी ग्राम उद्योग बोर्ड छत्तीसगढ़, विकास उपाध्याय संसदीय सचिव एवं विधायक, रामकुमार पटेल अध्यक्ष शाकंम्भरी बोर्ड रायपुर, सुशील आनंद शुक्ला मुख्य प्रवक्ता छ.ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी, द्वारकाधीश यादव संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। उक्त एकदिवसीय पत्रकार सम्मेलन व परिचर्चा में छत्तीसगढ़ के विकास एवं समस्याओं पर चर्चा, पत्रकार जगत से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा सहित पत्रकार साथियों की समस्याओं के निदान में सार्थक पहल का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रतिकारिता के लिए पत्रकार साथियों एवं रचना धार्मियों को प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक रायपुर होंगे एवं समापन सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष पांडेय सांसद राजनंदगांव, सुनील सोनी सांसद रायपुर, चुन्नीलाल साहू सांसद महासमुंद, लाभचंद बाफना पूर्व विधायक साजा, पुरंदर मिश्रा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ उत्कल समाज, इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ की गरिमामयी में उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक ब्रजेश चौबे, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई, प्रदेश संयोजक राजेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन तिवारी, प्रदेश कार्यालय सचिव मनोज मिश्रा, देवेन्द्र यादव जिला महासचिव जांजगीर, प्रदेश सलाहकार भरत मिश्रा, राम साहू जिला अध्यक्ष, रायपुर ने की है |