मंत्री मरकाम ने कहा – भाजपा की परिवर्तन यात्रा फ्लॉप, भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में लाया परिवर्तन
रायपुर :- भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर मंत्री मोहन मरकाम ने निशाना साधा है और भाजपा के परिवर्तन को फ्लॉप बताया है. उन्होंने कहा, भाजपा की राजनीतिक यात्रा में केंद्रीय मंत्रियों से सरकारी सुख लिया गया. केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से छत्तीसगढ़ की जनता को कोई लाभ नहीं हुआ. भाजपा की परिवर्तन यात्रा से जनता का कोई जुड़ाव नहीं है
मरकाम ने कहा, छत्तीसगढ़ के हित के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने कोई काम नहीं किया. भाजपा के सांसद भी छत्तीसगढ़ के हित के लिए कुछ नहीं कर पाए. परिवर्तन का फ्लॉप शो दंतेवाड़ा से शुरू हुआ था. अमित शाह का नहीं पहुंचना इसका प्रमाण है. भाजपा परिवर्तन नहीं कांग्रेस छत्तीसगढ़ में परिवर्तन ला रही है. भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लाया. भूपेश सरकार में बेरोजगारी कम हुई है. भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ी अस्मिता जागी. भूपेश सरकार में किसानों के जीवन में परिवर्तन आया
मंत्री मरकाम ने कहा, भूपेश सरकार में महिलाओं के जीवन में परिवर्तन आया. भूपेश सरकार में युवाओं में परिवर्तन आया. भूपेश सरकार में आदिवासियों के जीवन में परिवर्तन आया. भूपेश सरकार हर वर्ग की दशा और दिशा बदली है. रमन सरकार में गरीबों के साथ, आदिवासियों के साथ, युवाओं के साथ, महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है. रमन सरकार में घोटालों का बोल बाला था. रमन सरकार में नक्सलवाद चरम था. रमन सरकार में स्वाथ्य का हाल बदहाल था. रमन सरकार में शिक्षा का हाल बेहाल था. रमन सरकार में किसान आत्महत्या करते रहे. रमन सरकार में छत्तीसगढ़ी संस्कृति को महत्ता नहीं मिली