पामगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 50 सेवानिवृत शिक्षक सहित 600 शिक्षक शिक्षिका का सम्मान किया गया

पामगढ़ :- पामगढ़ विधायक के द्वारा सदभावना भवन पामगढ़ में सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें पामगढ़ विकासखंड के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विधायक इंदू बंजारे ने रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रीफल एवं साल देकर सम्मानित किया। जिसमें पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत के शिक्षक-शिक्षिकाओं को विधायक ने सम्मानित किया साथ ही क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को श्रीफल, शाल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इंदू बंजारे ने कहा है कि जीवन में शिक्षकों के महत्व को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। विधायक ने कहा कि हमारे जीवन को उचित मार्गदर्शन देकर सही दिशा दिखाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षक की होती है। शिक्षक एक अनमोल उपहार हैं।
वे विद्यार्थियों के जीवन को अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और मार्गदर्शन से मजबूत आकार देते हैं। एक बच्चे को नैतिकता, ईमानदारी, दया और नम्रता के रास्ते पर स्थापित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी जाती है, क्योंकि उनके जैसा कोई और बच्चों को प्रभावित नहीं कर सकता शिक्षक सम्मान समारोह उन सभी शिक्षकों की सराहना करने की मेरी एक छोटी सी कोशिश है, जो युवाओं को अपने भविष्य को खोजने में मदद करने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं. हमारे समाज का आधार हैं। क्योंकि वे बच्चों के रूप में राष्ट्र के भविष्य को सही आकार देने में बड़ा योगदान देते हैं, अर्थात छात्रों को देश के आदर्श नागरिक बनने में मार्गदर्शन करते हैं।