कलेक्टर ने नेशनल रोवर-रेंजर जम्बूरी के लिए जिले के दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

105 छात्र-छात्रा व 21 लीडर्स सहित 136 प्रतिभागी होंगे शामिल
जांजगीर-चांपा 06 जानवरी 2026। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने नेशनल रोवर-रेंजर जम्बूरी दुधली, बालोद के लिए जिले के 136 सदस्यीय दल को आज कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिले से तीन बसों के माध्यम से दल जम्बूरी के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्रीमती रेखा गढ़ेवाल, जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ श्री हितेश यादव, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्कूल शिक्षा मंत्री एवं राज्याध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ श्री गजेन्द्र यादव के नेतृत्व में दुधली, बालोद में नेशनल रोवर-रेंजर जम्बूरी का आयोजन किया जा रहा है। जम्बूरी के अंतर्गत 7 एवं 8 जनवरी को राज्य स्तरीय पूर्वाभ्यास शिविर तथा 9 से 13 जनवरी तक नेशनल जम्बूरी कैम्प आयोजित होगा। जिले से चयनित 136 प्रतिभागी जिला सचिव श्री दीपक कुमार यादव, डीओसी स्काउट डॉ. सुरेन्द्र कुमार सोनी एवं डीओसी गाइड कु. श्वेता जायसवाल के नेतृत्व में प्रदर्शनी, क्विज, एडवेंचर गतिविधियों सहित विभिन्न जम्बूरी आयोजनों में सहभागिता करेंगे। नेशनल रोवर-रेंजर जम्बूरी में देश-विदेश से लगभग 15 हजार रोवर एवं रेंजर शामिल होंगे।




