अपर कलेक्टर ने किया विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिपेक्ष्य मे अकलतरा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मतदान केंद्र, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला, शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला, शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनी, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन कटनई, बलौदा के स्वामी आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी माध्यम मतदान केंद्र एवं शासकीय प्राथमिक शाला जावलपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने मतदान केन्द्रो मे बुनियादी सुविधा पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प के उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सीईओ एवं सीएमओ दिए।
उन्होंने मतदान केन्द्र परिसर के प्रवेश द्वार एवं मतदान केंद्र भवन के सामने निर्धारित प्रारूप मे मतदान विवरण अंकित करने संबंधी निर्देश दिये। उन्होंने अकलतरा एवं बलौदा में आदर्श आचार सहिंता के परिपालन में किये गये सम्पत्ति विरुपण की कर्यवाही की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम अकलतरा श्री विक्रांत अंचल, सीएमओ अकलतरा श्री सौरभ तिवारी, नायब तहसीलदार अकलतरा शालिनी तिवारी, नायब तहसीलदार बलौदा ममता रात्रे, सीएमओ श्री जगदीश राठिया सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।