परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया

पामगढ़ :- चैतन्य महाविद्यालय की तीन छात्राओं का चयन राज्य स्तर की टीम में उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के तत्वाधान में परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता 2023 का आयोजन शासकीय महाविद्यालय, खरौद के आयोजत्व में संपन्न हुआ। चैतन्य महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी मणिशंकर साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ ने भी भाग लिया और उप विजेता का खिताब अपने नाम किया । साथ ही 3 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ जिनमे खुशी कश्यप बेस्ट रेडर अवार्डी,के रूप में खुशी कश्यप का चयन हुआ वहीं रितु कौशिक, तथा दीपिका पटेल का चयन किया गया साथ ही टीम के दिव्या साहू,आरती,अनीता रोहिदास, रेखा यादव,शालिनी,कशिश कश्यप,सनिता,भाग्यश्री, संजीता साहू,एवं हेमलता साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि गत वर्षो में महाविद्यालय की छात्राओं ने कबड्डी तथा अन्य खेलों में अपनी भागीदारी देते हुए राष्ट्रीय स्तर तक अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। इस अवसर पर खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए महाविद्यालय के संचालक वीरेन्द्र तिवारी, प्राचार्य डॉ विनोद गुप्ता, एवं समस्त स्टाफ ने ख़िताब जीतने पर टीम को बधाई दी और साथ ही पूरे महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।