
पामगढ़ : – छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज का बहुप्रतीक्षित एक दिवसीय अधिवेशन एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा सम्पन्न हुआ चुनाव शनिवार को व्यासनगर, नंदेली (पामगढ़) में गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रदेश भर से आए प्रतिनिधि, युवा, महिलाएं एवं वरिष्ठजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक पूजा-अर्चना एवं स्वागत भाषण के साथ हुआ, जिसके पश्चात समाज की समसामयिक समस्याओं, संगठनात्मक सुदृढ़ता और सामाजिक विकास पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
इस अधिवेशन की खास बात यह रही कि पहली बार समाज में पंचायत शैली की पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई। मतदान प्रक्रिया के तहत मतपत्र जारी कर, मतपेटियों में वोट डलवाए गए और तत्पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किए गए। इससे समाज में पारदर्शिता एवं लोकतंत्र की नई मिसाल कायम हुई, जिसे समाजजनों ने बेहद सराहा।
घोषित परिणाम इस प्रकार रहे – अध्यक्ष: जोधन यादव मुर्लीडीह, सचिव: जितेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष – फिरत यादव, होरीलाल यादव, मुखीलाल यादव, विनोद यादव, कोषाध्यक्ष – कृष्णलाल यादव, कार्यकारिणी सदस्य – भरत यादव निर्विरोध, राधा कृष्ण मंदिर एवं सामुदायिक भवन प्रमुख संचालक – राजकुमार यादव पामगढ़, लक्मण यादव पामगढ़ समाज संरक्षक – के.बी. यादव, सोना राम यादव, बिहारी लाल यादव, शिव बरन यादव, प्रेम लाल यादव, गणेश यादव, महेश यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, जनकराम यादव, गजानंद यादव समाज प्रमुख सलाहकार – बिसाहू यादव (कोरबा), संतान यादव, बिसाहू यादव (बिलासपुर), अनिल यादव, राजकुमार यादव (पामगढ़) विधिक सलाहकार प्रमुख – शांति लाल यादव (अकलतरा), नवीन यादव (बिलासपुर), संतोष यादव पामगढ पूरी चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः लोकतांत्रिक, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रही, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी रही।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाजजनों ने बधाई देते हुए उनसे समाजहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर शिक्षा, रोजगार, सामाजिक एकता एवं युवा सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही, समाज के सतत विकास हेतु नियमित कार्यशालाएं एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर भी सहमति बनी।
यह अधिवेशन छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज के एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जो समाज को संगठित, सशक्त और समृद्ध बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।