CG- क्रिकेटर हरभजन सिंह करेंगे चुनाव प्रचार, छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बने स्टार प्रचारक, जानिये किस पार्टी के लिए करेंगे चुनाव
रायपुर :- जेल से करेंगे चुनाव प्रचार क्या ? आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट देखकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ी है। दरअसल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंप दी है। इस लिस्ट में 37 नाम शामिल किए गए हैं।
इनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक का नाम भी शामिल है। स्टार प्रचारकों की सूची में तीसरे और पांचवे नंबर पर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का नाम भी है, जो अभी कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं।
वहीं दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों के अलावा, AAP सांसद राघव चड्ढा और क्रिकेटर हरभजन सिंह को AAP ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
राज्य के कुल 90 निर्वाचन क्षेत्रों में से, नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम जिलों में आने वाली 20 सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा