छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनिति

आठवीं से पीएचडी तक शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार चुनाव मैदान में, न्यूनतम 33 से अधिकतम 68 साल के हैं प्रत्याशी, सक्ती क्षेत्र से डा. महंत सबसे अधिक तो पामगढ़ क्षेत्र से इंदू सबसे कम उम्र की

पामगढ़ के इंदु बंजारे 28 साल में बनी थी विधायक

देवेन्द्र यादव जांजगीर चाम्पा :- विधानसभा के चुनावी रण में उतरे ज्यादातर उम्मीदवारों का पेशा खेती है। इसके अलावा व्यवसाय व किराये से भी कई उम्मीदवारों को आय होती है। चुनाव में 33 से 68 साल तक के प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। अपनी आय, उम्र व शिक्षा की जानकारी उम्मीदवारों ने शपथ पत्र के माध्यम से चुनाव आयोग को दी है।
शपथ पत्र में प्रमुख दलों के उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जांजगीर चांपा व सक्ती जिले के में 33 से 68 साल तक के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बसपा प्रत्याशी इंदू बंजारे मात्र 33 साल की है। उनकी शिक्षा 12 वीं तक हुई है।

 वही सक्ती विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डा. चरणदास महंत 68 साल के हैं। उम्र के साथ शैक्षणिक योग्यता में भी वे आगे हैं। उन्होंने बीएससी, एमएससी, एमए समाज शास्त्र के साथ पीएचडी भी की है। पामगढ़ क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरवंश 47 साल की है। उन्होंने सरगुजा विश्वविद्यालय से वर्ष 2006 में दूरवर्ती माध्यम से बीए तक की शिक्षा प्राप्त की है। जबकि भाजपा प्रत्याशी संतोष लहरे एलएलबी के अलावा इग्नू से ग्रामीण विकास में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त हैं। अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह 48 साल के हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज से 1995 में बीए आनर्स तक शिक्षा प्राप्त की है। अकलतरा के कांग्रेस प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह 37 साल के हैं। इन्होंने सिंधिया स्कूल ग्वालियर से 2005 में 12 वीं उत्तीर्ण किया और टीएलएस ला कालेज पुणे से बीएसएलएलबी की उपाधि हासिल की । यहां के बसपा प्रत्याशी विनोद शर्मा 54 साल के हैं। उन्होंने शासकीय उमा विद्यालय बिल्हा से 11 वीं तक की पढ़ाई की है। जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आनंद मिरी सिक्किम मनीपाल विश्वविद्यालय से 2013 में एमबीए हैं। जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार नारायण प्रसाद चंदेल 1982 – 83 में 11 वीं उत्तीर्ण हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप 57 साल के हैं । उन्होंने 1985 में 11 वीं और 1989 में गुरू घासीदास विश्वविद्यालय से बीए की शिक्षा प्राप्त की है। वहीं जकांछ प्रत्याशी रविंद्र द्विवेदी 54 साल के हैं। उन्होंने शासकीय बहुद्देशीय उमावि जांजगीर क्रमांक 2 से बारहवीं तक की शिक्षा हासिल की है। सक्ती के भाजपा प्रत्याशी खिलावन साहू 51 साल के हैं। वे हार्दिक विद्यापीठ बिलासपुर से एमबीबीएस (एएम) हैं। जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू 35 साल के हैं। उन्होंने बीएससी तथा सीवी रमन विश्वविद्यालय से एमएससी की डिग्री हासिल की है। जबकि बसपा प्रत्याशी केशव चंद्रा 52 साल के हैं। उन्होंने इतिहास में एम ए और एलएलबी तक की शिक्षा प्राप्त की है। वहीं भाजपा उम्मीदवार कृष्णकांत चंद्रा 56 साल के हैं । उन्होंने 1993 में रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से बीए और 1998 में गुरू घासीदास विधि प्रथम वर्ष की शिक्षा प्राप्त की है। चंद्रपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार यादव 45 साल के हैं । उन्होंने 8 वीं की परीक्षा औपचारिकेत्तर पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा विकासखण्ड मालखरौदा से उत्तीर्ण की है। भाजपा उम्मीदवार संयोगिता सिंह जूदेव की उम्र 35 साल है। उन्होंने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रींवा मध्यप्रदेश से एम काम की डिग्री हासिल की है।

अधिकांश का व्यवसाय कृषि
जांजगीर चांपा और सक्ती जिले के प्राय: सभी उम्मीदवारों का व्यवसाय कृषि है। इसके अलावा जो वर्तमान विधायक हैं उनकी आय का स्रोत वेतन व भत्ता भी है। इनमें जांजगीर चांपा व सक्ती के सभी 6 विधायकों ने अपनी आय का स्रोत कृषि के अलावा वेतन भत्ते को भी बताया है। इसके अलावा कई उम्मीदवारों व्यवसाय, किराया से भी आय होने की जानकारी दी है।

28 साल में विधायक बन गई थी इंदू बंजारे
पामगढ़ विधानसभा की वर्तमान विधायक इंदू बंजारे वर्ष 2018 के चुनाव में मात्र 28 साल की उम्र में पहली बार बसपा के टिकट से विधायक निर्वाचित हुई थी । वे जिले की सबसे कम उम्र की विधायक थीं। इस बार भी वे प्रमुख दलों की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News