JCCJ प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन का बड़ा बयान, 2018 में कांग्रेस के गद्दाटों ने हरा दिया था, कांग्रेस के बड़े नेता ने षड्यंत्र किया था, बसपा और भाजपा को लेकर भी दिया बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर

जांजगीर-चाम्पा :- विधानसभगा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं में जुबानी हमला तेज हो गया है और नेताओं की बयानबाजी से सियासत तेज हो गई है. पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी नेताओं के बयानों से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. मीडिया से बातचीत में पामगढ़ के JCCJ प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन ने कहा है कि कांग्रेस के गद्दारों ने षड्यंत्र करके 2018 में उन्हें चुनाव हराया था. कांग्रेस के बड़े नेता ने षड्यंत्र किया था और कांग्रेस के गद्दारों को खरीदा गया था. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र करने वाले इस बार सावधान रहें, क्योंकि पामगढ़ की जनता इन बातों को समझ चुकी है. वे क्षेत्र की जनता से दल के साथ नहीं, दिल से जुड़े हैं, उनका क्षेत्र के लोगों से पारिवारिक नाता है।
आपको बता दें, 2008 और 2018 में लोकगायक गोरेलाल बर्मन को कांग्रेस ने पामगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था और दोनों बार उन्हें हार मिली है. 2018 की कांग्रेस लहर में 3 हजार 61 वोटों से चुनाव हार गए थे. इस बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिली तो वे JCCI से पामगढ़ में चुनावी मैदान में उतर गए हैं।