अमित जोगी हेलीकॉप्टर से पामगढ़ विधानसभा के रसौटा पहुंचे, जोगी को सुनने उमड़ा जन सैलाब
पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शीर्ष नेताओं का लगातार धुआंधार दौरा जारी है, उसी क्रम में आज JCCJ के प्रमुख अमित जोगी का पामगढ़ विधानसभा के ग्राम रसौटा में आगमन हुआ जिसमें अमित जोगी को सुनने के लिए हजारों के तादाद में लोग पहुंचे थे मैदान जन सैलाब से भरा रहा 12:00 बजे उनका आने का समय था लेकिन वे 3 घंटे विलंब पहुंचे फिर भी लोग कुर्सी से हिले तक नहीं और बैठकर उनका आने का इंतजार करते रहे जैसे ही अमित जोगी हेलीकॉप्टर में पहुंचे हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. और हेलीकॉप्टर से उतरते ही हेलीपैड के चारों ओर उमड़े जन सैलाब की ओर दौड़ पड़े और लोगों का आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात आगे आम जनों को मिलते हुए मंच पर आसीन हुए और एक बड़ी भीड़ में तब्दील जनसभा को संबोधित किया,
जिसमें उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करने के पहले अपने पिता स्वर्गीय अजीत जोगी जो हमेशा कार्यक्रम शुरू करने से पहले जो छत्तीसगढ़ी में दोहा लगाते थे उसी दोहे से उन्होंने शुरुआत किया औऱ कहा कि… बाग बाग कईथे रे संगी बाग कहां ले आए रे बाघ ढिलागे जोगी के लबरा कहां लुकाये रे आगे अमित जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी घोषणा पत्र नहीं जारी करती सीधा शपथ पत्र देती है जिसमें दस कदम और गरीबी खतम अगर हमारे शपथ पत्र में आपकी मांग पूरी नहीं होती है क्या आप न्यायालय के शरण में भी जा सकते हैं
जोगी के दस कदम से लोगों की गरीबी खत्म हो जाएगी करके उन्हें पूरे शपथ पत्र को पढ़कर बताया साथ ही उन्होंने पामगढ़ प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन को लेकर कहा कि पिछले चुनाव में हमारी पार्टी का गठबंधन होने के कारण 3000 वोट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार वह हमारे पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और आप सब उन्हें आशीर्वाद देकर भारी बहुमत से जीत दिलाकर दूसरे प्रत्याशियों की जमानत जप्त कर देंगे ऐसा मुझे आप लोगों पर विश्वास है. क्योंकि मैं कोई नेता नहीं आप लोगों का बेटा हूं। आगे जोगी ने फिर कहा कि आने वाले 17 नवंबर के मतदान में हल चलाता हुआ किसान छाप में दो नंबर वाले बटन को दबाकर गोरेलाल बर्मन को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा पहुंचना है।